जब भी हम ऑफ रोडिंग SUV की बात करते हैं, तो Suzuki Jimny का नाम सबसे पहले आता है, अपनी दमदार परफॉर्मेंस और टिकाऊ डिजाइन और किफायती दाम की वजह से यह गाड़ी पूरी दुनिया में मशहूर है, अगर आप भी एक ऐसी गाड़ी की तलाश में है जो हर तरीके के रास्ते और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ हो तो सुजुकी जिम्नी आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन होगा इस गाड़ी के बारे में हम आपको चलिए विस्तार से बताते हैं|
Table of Contents
Design
Suzuki Jimny का भारी डिजाइन काफी आकर्षित और दमदार है इसकी चौकोर बॉडी शॉप और ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ या गाड़ी हर तरीके की रास्तों पर आसानी से चल सकती है, इसके साथ ही Suzuki Jimny ने फ्रंट में नेचुरल ग्रिल और राउंड हेडलाइंस का एक क्लासिक लुक दिया है|
अंदर से भी Suzuki Jimny बेहद आरामदायक और भरपूर जगह है इसकी कंफर्ट में पर्याप्त स्पेस है जो लंबे यात्राओं को भी आरामदायक बनता है, साथ ही इसके अंदर इस्तेमाल किए गए उच्च क्वालिटी के मैटेरियल्स का उपयोग किया गया है जो इसे और भी शानदार और मजबूत बनाते हैं|
Features
Suzuki Jimny के आधुनिक तकनीकी और फीचर्स को ध्यान में रखा गया है, इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेक में सिस्टम नेविगेशन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा इसमें सेफ्टी फीचर्स में भी ड्यूल एयरबैग ABS के साथ AWD हॉल डीसेंट कंट्रोल जैसी भी सुविधा दी गई है|
Engine
Suzuki Jimny में 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन है जो 104.7 PSकी पावर और 138 NM का डार्क जनरेट करता है, यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है|
और वहीं इसकी ऑफ रोडिंग की क्षमता Suzuki Jimny की सबसे बड़ी खासियत इसकी ऑफ रोडिंग की क्षमता है इसके 4/4 ड्राइविंग सिस्टम ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस और मजबूत चेचिस की वजह से यह गाड़ी पहाड़ और रेगिस्तान और जंगलों में आसानी से चल सकती है जो यह पूरी तरह महिंद्रा थार को टक्कर दे रही है|
Mileage
यही हम अगर बात करें Suzuki Jimny की माइलेज की तो जहां तक माइलेज की बात होती है Jimny लगभग 15 से 17 किलो मीटर लीटर का माइलेज देती है जो इस सेगमेंट की गाड़ियों में सबसे अच्छी मानी जाती है|
Price and Variants
भारत में Suzuki Jimny की मुख्य तीन वेरिएंट है जिसमें पहला नंबर पर है Jimny Zeta, Alpha, और Jimny Alpha At यह तीन मॉडल आपको भारत में जल्दी देखने को मिलेगा|
भारत में Suzuki Jimny की कीमत जो है यह आपके शहर के अनुसार कुछ थोड़ा चेंज हो सकता है ,लेकिन हम जो आपको कीमत इसकी बताने वाले हैं वह दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत होने वाली है इसकी जो शुरुआती कीमत स्टार्ट होती है 12 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 15 लाख रुपए तक तक जाती है|
EMI
अगर आप Suzuki Jimny खरीदने की सोच रहे हैं और EMI के बारे में जानकारी है चाहिए तो यह कुछ जानकारियां हैं जो आपके साथ शेयर करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप जब भी गाड़ी खरीदने जाए तो आप अपने बैंक से एक बार जरूर लोन के बारे में जानकारी लें यह जो जानकारी हम आपको बता रहे इसमें थोड़ा बहुत डिफरेंट आपको देखने को मिल सकता है ,यह समय के अनुसार ब्याज कम ज्यादा होता रहता है|
मान लीजिए आप ₹12 लाख का लोन 5 साल के लिए 9% की ब्याज पर लेते हैं तो आपकी मासिक EMI कुछ इस प्रकार बनकर आएगी अगर लोन अमाउंट आपका ₹12 लाख है 9% की ब्याज के हिसाब से आपका 5 साल का EMI बनेगा जो EMI आपकी मासिक बनकर आएगी लगभग 24,830 पर मासिक बनकर आएगी|
Conclusion
अगर आप भी महिंद्रा थार की ऐसी गाड़ी ढूंढने थोड़ा कम बजट के अंदर तो आप सुजुकी जिम्नी को आराम से ले सकते हैं यह फूल तो फूल आपको महिंद्रा थार का टक्कर देने वाला है, इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या अपनी नजदीकी शोरूम सुजुकी के जाकर इसका एक बार टेस्ट ड्राइव जरूर लें|
FAQ
सुजुकी जिम्नी की ऑन रोड कीमत क्या है?
सुजुकी जिम्नी की ऑन रोड कीमत उसके मॉडल और उसके स्थान पर निर्भर करती है यह कीमत 13 लाख रुपए से शुरू होकर 16 लाख रुपए की बीच होती है|
क्या सुजुकी जिम्नी में डीजल वेरिएंट भी है?
नहीं भारत में सुजुकी जिम्नी केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है|
क्या सुजुकी जिम्नी के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सुविधा दी गई है?
जी हां सुजुकी जिम्नी का टॉप मॉडल Alpha AT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है|
सुजुकी जिम्नी की सर्विस सेंटर इंटरवल कितनी है?
सुजुकी जिम्नी का सर्विस इंटरवल 10,000 किलोमीटर या 1 साल है जो सबसे पहले हो |
क्या सुजुकी जिम्नी में सनरूफ दिए गए हैं?
सुजुकी जिम्नी में सनरूफ नहीं दिए गए हैं|
ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट अपडेट ऑटो को सब्सक्राइब कर सकते हैं, जिस पर हम आपको नई-नई गाड़ियों की जानकारी देती रहते हैं जो आप अपने बजट के अनुसार से चयन कर सकते हैं, हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो अपना फीडबैक हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं|